नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने पर टिप्पणी कर विवाद होने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के सुनियोजित समर्थन के साथ कुंभ को बदनाम किया गया।
उन्होंने कांग्रेस प्रमुख से यह भी कहा कि क्यों उन्होंने लाखों हिंदुओं के विश्वास पर ऐसे हमले की अनुमति दी।
ईरानी ने संवादादाताओं को बताया, ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी के सुनियोजित समर्थन के साथ कांग्रेस सांसद कुंभ को बदनाम करने में संलिप्त हैं।
थरूर ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा था, आपको गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की। जिसके एक दिन बाद ईरानी की यह टिप्पणी आई है।
ईरानी ने कहा कि दुनिया भर के करोड़ों हिंदू कुंभ को अपने विश्वास व धार्मिक कार्यो के हिस्से के रूप में देखते हैं और प्रयागराज के सनातन धर्म से जुड़े लोग कहते हैं कि कुंभ एक ऐसा स्थान है, जहां संत मानवता की भलाई के लिए आते हैं।
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा, थरूर ने एक ऐसा बयान दिया है जो धर्म पर गाली की तरह है। राहुल गांधी से सवाल पूछे जाने की जरूरत है कि वे दुनिया भर के लाखों हिंदुओं के विश्वास पर इस हमले की अनुमति कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल केवल रणनीतिक रूप से उस वक्त जनेऊ पहनते है जब चुनाव नजदीक होते हैं।
उन्होंने कहा, सच बात तो यह है कि राहुल गांधी ने चुप रहना चुना है। बात तो यह है कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि हिंदू विश्वास, परंपरा और हिंदू आस्था पर लगातार हमला कर रहे हैं। कुंभ पर यह हमला पूरे समुदाय के लिए एक संकेत है और ऐसा कांग्रेस अध्यक्ष के इशारे पर किया गया है।