कोलकाता : इटली के खिलाफ शक्रवार से शुरू होने वाले डेविस कप वल्र्ड क्वालीफायर्स के ड्रॉ घोषित कर दिए गए हैं। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुनेश्वरण दिन का दूसरा मैच मेहमान टीम के मैटयो बेरेटीनी के खिलाफ खेलेंगे।
पहले दिन का पहला मुकाबले भारत के रामकुमार रामनाथन और इटली के सबसे अनुभवी खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी के बीच खेला जाएगा।
इटली के नॉन प्लेइंग कैप्टन कोराडो बाराजुटी ने सबको चौंकाते हुए उनके शीर्ष खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-19 मार्को सेच्चिनाटो को एकल वर्ग के मुकाबलों से बाहर रखा है।
उन्होंने कहा, मैं समझता हूं मौजूदा स्थिति के अनुसार यह सबसे अच्छा निर्णय है।
सेच्चिनाटो ने पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर करते हुए सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। वह सिमोन बोलेली के साथ मिलकर युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना एवं दिविज शरण का मुकाबला करेंगे।
भारत के नॉन प्लेइंग कैप्टन महेश भूपति ने माना कि वह रामकुमार और सेप्पी को आमने-सामने देखकर हैरान नहीं है।
उन्होंने कहा, सच में रामकुमार ने हमेशा हमारे लिए डेविस कप का पहला मैच खेला है। मैं बहुत खुश हूं कि सेप्पी अपने राज नहीं खोलेंगे।
डेविस कप के नए प्रारूप के अनुसार, शुक्रवार को दो एकल मुकाबले और शनिवार को एक युगल एंव दो रिवर्स एकल मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों के पास मैच से एक घंटा पहले अपने संयोजन को बदलने का मौका होगा।सभी मैच अब पांच की जगह तीन सेट के होंगे।