बेंगलुरू : वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस की परोपकारी शाखा ने गुरुवार को कहा कि वह कर्नाटक के मांड्या जिले में पंचकल्याणी झील का जीर्णोद्धार करेगी।
इंफोसिस फाउंडेशन ने यहां एक बयान में कहा, फाउंडेशन टैंक की सफाई, गाद और अपशिष्ट जमा को हटाकर झील का जीर्णोद्धार करेगी और पंचकल्याणी के संरचनात्मक व रासायनिक संरक्षण को सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही नजदीक में स्थित टैंक गणेशन होंडा को मौजूदा नहरों के साथ फिर से जोड़ा जाएगा और एक संयुक्त दीवार का निर्माण किया जाएगा।
यहां से करीब 140 किलोमीटर दूर पंचकल्याणी को मेलुकोट कस्बे की सबसे प्राचीन झीलों में से एक रूप में बताया जाता है, जिसके कई जल निकाय एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। इसके माध्यम से वर्षा जल का दशकों से उपभोग व सिंचाई के लिए प्रयोग किया जाता रहा है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने एक बयान में कहा, जीर्णोद्धार परियोजना झील की जल गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है और यह मेलुकोट के प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन वापस लाएगी।