पणजी : अस्वस्थ चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुवार को बाद में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जाएगा। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर कहा, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज नई दिल्ली जाएंगे। वे वहां पर अपना मेडिकल चेकअप कराएंगे जो कि अटल सेतु के उद्घाटन और राज्य विधानसभा सत्र की वजह से लंबित था।
पर्रिकर की मौजूदगी में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 27 जनवरी को केबल-आधारित पुल अटल सेतु का उद्घाटन किया था। पूर्व रक्षा मंत्री अग्नाशय कैंसर से ग्रस्त हैं, जिसका पिछले साल फरवरी में पता चला था। उसके बाद से ही गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क में अस्पताल में उनका इलाज होता रहा है। उन्होंने बुधवार को अपनी कुर्सी से ही 2019-20 के लिए राज्य का बजट पेश किया था।