प्रदीप शर्मा
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के एक प्रसिद्ध रेस्तरां में बिना किसी शोरशराबे के पहुंचे और दोपहर का खाना खाया।
चाणक्यपुरी स्थित सागर रत्ना में हमेशा की तरह कामकाज हो रहा था और लोग खाना खा रहे थे कि तभी राहुल वहां पहुंचे और अपने लिए बुक टेबल पर बैठ गए। रेस्तरां के एक प्रवक्ता ने कहा, वह अपरान्ह करीब दो बजे पहुंचे और उन्होंने रवा डोसा व फिल्टर कॉफी ली।