नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है। अनुमान है कि यह 1,03,000 करोड़ रुपये होगा। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अंतरिम बजट 2019-20 पेश करते हुए गोयल ने कहा कि पिछले दो महीनों से जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से कम रहा है, और आखिरकार जनवरी में इसे पार करने की उम्मीद है, जोकि करीब 1,03,000 करोड़ रुपये होगा।
गोयल ने कहा, इस साल का औसत मासिक जीएसटी संग्रह 97,100 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल यह 89,700 करोड़ रुपये था।
वित्त मंत्री ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा था कि पिछले साल जनवरी में कुल जीएसटी संग्रह 89,825 करोड़ रुपये का था।
उन्होंने कहा, पिछले महीने (दिसंबर) के 94,725 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी में बेहतर जीएसटी संग्रह हुआ है, जबकि पिछले साल के जनवरी में 89,825 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया था।