नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि अंतरिम बजट एक गीला पटाखा है और सही मायने में इसमें कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा, बजट की पूरी कवायद एक गीला पटाखा साबित हुई है। केवल एक चीज है, जिसका ज्यादातर लोग तारीफ कर रहे हैं। और मध्य वर्ग को कर छूट देने में मैं कोई कठिनाई नहीं देखता।
थरूर ने संवाददाताओं से कहा, लेकिन इसके अलावा बाकी जो है.. उसमें बहुत ज्यादा ख्याली भाषा का इस्तेमाल है और हवा में महल बनाए गए हैं। जबकि वास्तविक रूप में बहुत कम है।