कोलकाता : मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि आयोग पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनाव कराने के लिए सुरक्षित व अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अरोड़ा निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ के साथ यहां पहुंचे हैं। वह बीते दो दिनों से राज्य में चुनाव तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के साथ गुरुवार को बैठक करने के बाद ईसीआई ने सुरक्षा के मद्देनजर उनकी सभी चिंताओं पर ध्यान दिया है। अरोड़ा ने यहां मीडिया से कहा, ईसीआई चुनावों के दौरान अनुकूल व सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रशासन से प्रभावी निगरानी व सर्तकता बरतने के लिए व राजनीतिक दलों की चिंताओं पर ध्यान देने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जनरल व व्यय पर्यवक्षकों की नियुक्ति करने के साथ आयोग पहली बार आगामी चुनावों में एक्सेसिबिलिटी पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति करेगा।