नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को 2019-20 के अंतरिम बजट को मोदी सरकार का आखिरी जुमला बताया। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, मोदी सरकार का आखिरी जुमला : इसके अंतरिम बजट ने भी दिल्ली को पूरी तरह से निराश किया।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पांच सालों में कोई काम नहीं करने के बाद मोदी सरकार जुमलों के विस्फोट के साथ सामने आई है। मीडिया से बातचीत में आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, देश में मौजूदा बेरोजगारी दर बीते 45 सालों के सबसे उच्च स्तर पर है, फिर भी आज संसद में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई कि कैसे नौकरियां बढ़ाई जा सकती हैं।
आप ने किसानों को पर्याप्त धन नहीं देने को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया। किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के मकसद के साथ पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री फंड स्कीम के तहत दो हक्टेयर जमीन वाले किसानों को सीधे तौर पर 6000 रुपये वार्षिय आय की सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि एक लीटर पानी की बोतल की कीमत 20 रुपये है, जिसकी महीने की कीमत 600 रुपये होती है। लेकिन, सरकार किसानों को सिर्फ 500 रुपये दे रही है।