नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अंतरिम बजट गरीबों, मध्यम वर्ग, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को मजबूत करने के अलावा न्यू इंडिया के निर्माण के लिए अर्थव्यवस्था और आधारभूत संरचनाओं को गति प्रदान करेगा।
शुक्रवार को वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि यह 12 करोड़ किसानों, तीन करोड़ मध्य वर्गीय करदाताओं और अनौपचारिक क्षेत्र के लगभग 40 करोड़ कर्मियों को सीधे लाभ पहुंचाएगा।
मोदी ने कहा, यह गरीबों को ताकत देगा, किसानों और व्यापारियों को सशक्त करेगा, मजदूरों की गरिमा बढ़ाएगा, मध्य वर्ग के सपनों को पूरा करेगा, ईमानदार करदाताओं को खुशियां देगा, आधारभूत संरचनाओं के विकास को गति मिलेगी और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। यह देश का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। यह न्यू इंडिया के लक्ष्य को पाने में देश के 130 करोड़ लोगों को नई उम्मीद देगा।
उन्होंने कहा कि बजट समावेशी और सभी की भलाई के लिए समर्पित है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में निर्माण, आधारभूत संरचना, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई), आवास, स्वास्थ्य को शामिल किया गया और इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने कहा, सरकार के प्रयासों से गरीबी घटाने की गति में रिकॉर्ड गति आने वाली है। ज्यादा से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आकर मध्य वर्ग और नव-मध्य वर्ग में प्रवेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह बड़ा वर्ग अपने सपने पूरे कर रहा है और देश के विकास को गति दे रहा है। इस समय, मध्य वर्ग की आकांक्षाओं को गति मिली है, सहयोग मिला है- सरकार ने इस वर्ग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत से 50 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 21 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा, स्वच्छ भारत मिशन से नौ करोड़ परिवारों, उज्जवला योजना के तहत 1.5 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया और 1.5 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थाई आवास मिले।
उन्होंने मध्यम वर्ग को आयकर दरों में राहत मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, यह उच्च मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग का उदार, ईमानदार और कानून का पालन करने वाला स्वभाव है, जिसके कारण करों का भुगतान किया जा रहा है और गरीबों की भलाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
मोदी ने कहा कि बहुत समय से पांच लाख रुपये की वार्षिक आमदनी वालों को आयकर से मुक्त करने की मांग की जा रही थी और उनकी सरकार ने ऐसा किया।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के प्रयासों से सिर्फ 2-3 फीसदी किसानों को लाभ मिला था, लेकिन उनकी सरकार के पीएम-किसान कार्यक्रम से 12 करोड़ ऐसे किसानों को लाभ मिलेगा, जिनके पास पांच एकड़ या इससे कम जमीन है।
उन्होंने कहा, एक शब्द में कहूं तो, आजादी के बाद किसानों के लिए यह सबसे बड़ी योजना है। हमारी सरकार किसानों के लिए एक के बाद एक कदम उठाती जा रही है। उन्होंने कहा कि गो-संवर्धन और मछली पालन के लिए पृथक विभागों के निर्माण से किसानों की आय बढ़ने में मदद मिलेगी।