शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार सुबह धूप खिली रही, साथ ही राज्यभर में तेज शीतलहर भी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पांच फरवरी से राज्यभर में और ज्यादा बर्फबारी और बारिश होने के आसार जताए हैं।
शिमला में शुक्रवार को भी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने कहा कि इसके साथ ही शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी में अगले सप्ताह भी सामान्य बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में सोमवार से फिर सक्रिय हो जाएगी।
शिमला, जहां 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, वहां हल्की बर्फबारी हुई जबकि कुफरी, मशोबरा और नारकंडा में काफी बर्फबारी हुई।
यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर कुल्लू जिले में मनाली भी बर्फ की चादर में लिपट गया। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।
राज्य में लाहौल एवं स्पीति जिले का केलांग शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान के साथ सबसे ठंडा जगह रहा।
कल्पा में तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और धर्मशाला में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
होटल व्यवसाय से जुड़े लोग ज्यादा खुश हैं क्योंकि और ज्यादा बर्फबारी की संभावना के चलते उन्हें ज्यादा संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
शिमला के होटल व्यवसायी दीपक गुप्ता ने कहा कि जैसा कि वेलेंटाइन डे आ रहा है, इस दौरान बर्फबारी पर्यटकों को हमेशा से आकर्षित करता रहा है।