चेन्नई : भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-31 को यूरोपीय कंपनी एरियनस्पेस के एरियन रॉकेट द्वारा पांच फरवरी को फ्रेंच गुयाना स्थित प्रक्षेपण स्थल से लांच किया जाएगा।
एरियनस्पेस के अनुसार, रॉकेट एरियन 5 को लॉन्च तत्परता की समीक्षा के बाद प्रक्षेपण के लिए अधिकृत कर दिया गया है।
रॉकेट अपने साथ दो उपग्रह -सऊदी जियोस्टेशनरी सैटेलाइट 1/हेलास सैट 4 और जीसैट-31 लेकर जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, 2,535 किलोग्राम वजनी जीसैट-31 40वां संचार उपग्रह है और यह भू-स्थैतिक कक्षा में कू-बैंड ट्रांसपोंडर क्षमता को बढ़ाएगा। जीसैट-31 की जीवन अवधि 15 साल है।