पणजी : ईसाई बहुल राज्य गोवा के एक मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तुलना ईसा मसीह से करने के अगले दिन शनिवार को माफी मांग ली। पर्रिकर कुछ महीनों से अस्वस्थ हैं।
कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने अपने बयान के लिए माफी मांगी, लेकिन विपक्षी कांग्रेस पर उनके बयान को गलत तरीके से समझने और पेश करने का आरोप लगाया।
मंत्री ने कहा, कांग्रेस ने जानबूझकर मेरे बयान को घुमा दिया। अगर किसी के दिल को ठेस पहुंची है तो मैं जिन लोगों की भावनाएं आहत हुईं, उनसे माफी चाहता हूं। लेकिन मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस द्वारा खेले जा रहे दिमागी खेल में न फंसें।
सरदेसाई ने कहा कि वह केवल पर्रिकर और ईसा मसीह के बीच एक समानता दिखाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने दोनों की तुलना करने का कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस पर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।
मंत्री ने कहा, सच बात तो यह है कि कांग्रेस ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर धार्मिक भावनाओं का आपमान किया है।
कांग्रेस ने शुक्रवार को गोवा में कैथोलिक की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए सरदेसाई के इस्तीफे की मांग की थी।
सरदेसाई ने यह टिप्पणी गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा विधायक राजेश पटनेकर द्वारा बढ़ाए गए धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान की थी।
केबल के सहारे लटके नए पुल अटल सेतु के निर्माण के खातिर पर्रिकर को धन्यवाद देते हुए सरदेसाई ने कहा था, बाइबिल में लिखा है कि लोगों को सेतु (पुल) का निर्माण कराना चाहिए न कि दीवारों का। ईसा मसीह ने सेतु का निर्माण कराया था न कि दीवारों का। आपको सेतु निर्माण करने की जरूरत है। मनोहर पर्रिकर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने सेतु निर्माण किया।