सियोल : अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक रविवार को उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों से मिलने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी शिखर बैठक की तैयारी के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बीगन दक्षिण कोरिया के परमाणु मामलों के शीर्ष दूत ली दो-हून से परमाणु निरस्त्रीकरण पर उत्तर कोरियाई शासन संग बातचीत में समन्वय बनाने के लिए मुलाकात करेंगे।
वहीं, ट्रंप और किम के बीच शिखर वार्ता के विवरण को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिकी दूत की सोमवार को सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में उत्तर कोरिया के नए वातार्कार किम होक-चोल के साथ मुलाकात की योजना है।
इन बैठकों में शिखर सम्मेलन की तारीख और स्थान निर्धारित करने की उम्मीद है। ट्रंप ने घोषणा की हुई है कि शिखर सम्मेलन वियतनाम में फरवरी के अंत में होगा।
किम होक-चोल पिछले महीने ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मिलने के लिए वॉशिंगटन पहुंचने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जिसमें उत्तर कोरिया के पूर्व सैन्य खुफिया प्रमुख किम योंग-चोल भी शामिल थे।
अमेरिकी मीडिया रिपोटरें के अनुसार, दक्षिण चीन सागर के तट के पास स्थित वियतनाम का शहर डा नांग दोनों वार्ताकार दलों का पसंदीदा स्थान है।
उत्तर कोरिया और अमेरिका को उम्मीद है कि दूसरा शिखर सम्मेलन रुकी हुई परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता को फिर से शुरू करेगा।