अबुधाबी : पोप फ्रांसिस रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच रहे हैं। वह अरब प्रायद्वीप का दौरा करने वाले पहले पोप हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पोप को अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने एक इंटरफेथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान मंगलवार को होने वाली एक धार्मिक सभा (मास) में 120,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
शनिवार को एक ट्वीट में क्राउन प्रिंस ने कहा, हम पोप फ्रांसिस का यूएई में स्वागत करते हैं। यह ऐतिहासिक दौरा सहिष्णुता, समझ और पारस्परिक संवाद के मूल्यों को गहरा करेगा।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राउन प्रिंस ने कहा, हम हमारी मानवता, हमारे सामान्य मूल्य और मानवजाति के भविष्य में विश्वास से बंधे हुए हैं। इसके लिए यूएई में आपका स्वागत है, सहिष्णुता का हमारा वर्ष।
यूएई में करीब 10 लाख रोमन कैथलिक रहते हैं, जिसमें से अधिकतर भारत और फिलीपींस से हैं।