मुंबई : अभिनेत्री करिश्मा कपूर का मानना है कि कलाकारों की नई पीढ़ी के पास डिजाइन व स्टाइल को चुनने के काफी अवसर हैं। समय के साथ करिश्मा का खुद का फैंशन सेंस विकसित हुआ है।
लक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 से इतर करिश्मा ने आईएएनएस से कहा, मेरा मानना है कि यह काफी अच्छी तारीफ है।
उन्होंने कहा, फिल्मों में सक्रिय तौर पर नजर नहीं आने के बाद भी लोग मेरे फैशन सेंस को पसंद करते हैं। उस अर्थ में यह एक निजी स्टाइल है, जो सालों में विकसित हुई है।
उन्होंने कहा, पहले हमें वह पहनना होता था, जिसे हमें फिल्म में पहनने को कहा जाता था। समय के साथ, इसमें मेरा दखल हुआ कि मैं क्या पहनना चाहती हूं और क्या नहीं। आज बहुत से प्रतिभाशाली डिजाइनर व स्टाइलिस्ट हैं और आज की पीढ़ी (कलाकारों की) बहुत भाग्यशाली है कि वह इनकी प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकती है।