हवाना : क्यूबा की राजधानी हवाना में एक सप्ताह पहले आए विनाशकारी तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री जोस एंजल पोर्टल ने राष्ट्रपति मिगुएल डिआज-केनल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में कहा, तूफान में गंभीर रूप से घायल दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा राहत कार्यो पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
प्रशासन के अनुसार, 1,238 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिनमें 347 घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
क्यूबा में 80 सालों में आए इस सबसे विध्वंसकारी तूफान ने घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, बिजली व्यवस्था ठप कर दी और वाहन पलट गए। इस दौैरान लगभग 200 लोग घायल हो गए।