गुवाहाटी : असम के वित्त विभाग ने राज्य के 2019-20 बजट से नागरिकों को जोड़ने व सूचित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
वित्तमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। सरमा ने कहा कि सोशल मीडिया जनता से जुड़ने और आगामी बजट पर उनका फीडबैक लेने के लिए एक प्रभावी माध्यम है।
राज्य का बजट असम विधानसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा। सरमा ने कहा कि दूसरे पारंपरिक साधनों के अतिरिक्त इस गतिशील माध्यम के इस्तेमाल के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास से प्रेरित हैं।
इसके अलावा सहभागितापूर्ण शासन के अपने सिद्धांतों के पालन की हमारी प्रतिबद्धता को भी ध्यान में रखते हुए इसे अपनाया गया है।
उन्होंने कहा, लोगों की भागीदारी के प्रयास व बजट में इनपुट के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल देश में पहली बार किया गया है और यह बहुत ही प्रभावी रहा है। हमने ट्विटर, फेसबुक व इंटाग्राम पर 11 दिनों में 200 फीड पोस्ट करके 1.6 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचे हैं।
मंत्री के अनुसार, राज्य सरकार के बजट एप को असम बजट का नाम दिया गया है। यह एंड्रायड व आईओएस दोनों पर मौजूद है। यह डिजिटल इंडिया की तरफ से एक विशेष पहल है।