लंदन : ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद ने अखबारों की जून में आम चुनाव होने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हमारी आखिरी इच्छा चुनाव है।
बीबीसी के द एंड्रयू मार शो में उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार को अभी भी आयरलैंड सीमा को लेकर समर्थन मिलने की उम्मीद है, जब देश यूरोपीय संघ (ईयू) से 29 मार्च को अलग होगा।
गृहमंत्री ने कहा, वे चाहते हैं कि राजनेता अपने काम में सफलता हासिल करे। उन्हें बहुत ही स्पष्ट जनादेश मिला है, अब यह हमारा कार्य है कि सफलता हासिल करें।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जाविद का बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने अखबार की उन रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे 29 मार्च की ब्रेक्सिट समय सीमा से पहले संसद में ब्रेक्सिट सौदे को पारित नहीं करा पाती हैं तो डाउनिंग स्ट्रीट के रणनीतिकार उस स्थिति में छह जून को आम चुनाव कराने पर विचार कर रहे हैं।
बीते सप्ताह, संसद के सदस्यों ने वैकल्पिक व्यवस्था की संभावना की जांच के तौर पर एक संशोधन के पक्ष में वोट दिया था।
इस बीच जाविद ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि ब्रेक्सिट समझौता नहीं होने पर भी ब्रिटेन सुरक्षित रहेगा।