शिमला : स्वाइन फ्लू ने इस साल अब तक हिमाचल प्रदेश में 16 लोगों की जान ले ली है। 2018 में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दो थी।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मंगलवार को विधानसभा को यह जानकारी दी। परमार के मुताबिक सोमवार को दो लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई।
राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में परमार ने कहा कि कांगड़ा और शिमला जिलों में क्रमश: 36 और 33 पाजीटिव मामले पाए गए हैं। राज्य भर में कुल 113 मामले सामने आए हैं।
स्वाइन फ्लू से पीड़ित 21 लोगों का यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग टांडा शहर में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
साल 2018 में राज्य में स्वाइन फ्लू से सिर्फ दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 2017 में यह संख्या 17 थी। इसी तरह 2016 में पांच और 2015 में सात लोग इस बीमारी से मरे थे। राज्य में स्वाइन फ्लू का पहला मामला 2009 में प्रकाश में आया था।