मुंबई : कॉमेडियन- अभिनेता-निर्माता कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और अमृतसर से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया।
कपिल ने मंगलवार को मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी गुरशरण कौर के साथ अपनी खुद की तस्वीर ट्वीट की।
इस तस्वीर के साथ हास्य अभिनेता ने लिखा, गर्मजोशी के साथ आतिथ्य व अमृतसर से जुड़ी यादों को ताजा करने के लिए मनमोहन सिंह जी का आभार, खास तौर से हमारे कॉलेज व खाने के लिए।
उन्होंने कहा, आप जैसे विनम्र व सरल राजनेता के साथ मुलाकात सम्मान की बात है। मौजूदा समय में कपिल संक्षिप्त अंतराल के बाद द कपिल शर्मा शो की मेजबानी कर रहे हैं।