चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में मंगलवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर 4.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि यह जब्ती फिरोजपुर सेक्टर में जगदीश इलाके की सीमा पारगमन चौकी पर की गई।
बीएसएफ ने इस साल पंजाब में 22 किलोग्राम हेराइन जब्त की और चार तस्करों को गिरफ्तार किया।पाकिस्तान के साथ पंजाब 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है।