बेंगलुरू : कर्नाटक के 10 दिवसीय बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को हंगामे के साथ हुई। इसकी वजह से राज्यपाल वजुभाई वाला को दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित अपने अभिभाषण को संक्षिप्त करना पड़ा।
राज्यपाल वजुभाई वाला अपना भाषण हिंदी में पढ़ रहे थे। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आसन के सामने एकत्रित हो गए और जद (एस) व कांग्रेस गठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इस हंगामे में राज्यपाल की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही थी। हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण पांच मिनट से भी कम समय में समाप्त हो गया।
मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी शुक्रवार को राज्य का 2019-20 वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे। कुमारस्वामी के पास वित्त विभाग भी है।