आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की कुदाल से हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि दिल्ली में काम करने वाले ऋषि तोमर अचानक मंगलवार को बड़ापुरा गांव में स्थित अपने घर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी (28) लक्ष्मी और दीपक (30) को एकसाथ देख लिया।
गुस्से में आकर तोमर ने एक कुदाल उठाई और दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी और दीपक का दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था।