नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने बुधवार को कहा कि भारतीय फुटबाल टीम को नया मुख्य कोच मिलने में अभी कुछ महीनों का समय और लगेगा।
दास ने कहा, हम कोच के पद के लिए प्रचार करने वाले हैं लेकिन हमने अप्रैल-मई से पहले किसी को चुनने की योजना नहीं बनाई है।
स्टीफन कांस्टेनटाइन ने एएफसी एशियन कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत ने हालांकि, टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की थी और पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी लेकिन अगले दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
दास ने कहा, इसमें कोई शंका नहीं कि भारतीय फुटबाल ने पिछले 4-5 वर्षो में विकास किया है। हमनें पहले मैच में थाईलैंड को आसानी से मात दी लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के खिलाफ हमने करीबी मौके गंवाए। मैं कह सकता हूं कि यह हमारी टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन था।
उन्होंने कहा, हमारी रैंकिंग भी बेहतर हुई है, जो हमारे हमारे विकास को दर्शाता है। इसमें समय लगेगा लेकिन आशा है कि हम सही रास्ते पर हैं।