पणजी : गोवा के अस्वस्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नई दिल्ली स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में सात दिनों तक अपना इलाज कराने के बाद बुधवार को गोवा लौट आए। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी।
एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर को 31 जनवरी को नई दिल्ली स्थित इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने राज्य का बजट पेश किया था।