देहरादून : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई, जिससे पहाड़ी राज्य में फिर से ठंड का ताजा दौर लौट आया है।
मौसम कार्यालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य के कई इलाकों में बारिश भी हुई है।
मौसम कार्यालय ने कहा कि बुधवार रात से गढ़वाल पहाड़ी क्षेत्र के केदारनाथ व बद्रीनाथ जैसे इलाकों और पिथौरागढ़ जिले के मुनसियारी में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।
राज्य में चेतावनी जारी की गई है। सरकार ने गढ़वाल क्षेत्र के चमोली व रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी है।
देहरादून में बुधवार की रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे ठंड बढ़ गई है।