शिमला : हिमाचल प्रदेश के अंदरूनी हिस्से अभी पिछले सप्ताह हुई भारी बर्फबारी से पूरी तरह से उबरे भी नहीं हैं वहीं, मौसम विभाग ने अगले सप्ताह और बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को रविवार को बताया, कुछ इलाकों में 14 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
अधिकारी ने कहा कि शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति, मंडी और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
लाहौल और स्पीति जिले का केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और मनाली में शून्य से दो डिग्री नीचे रहा।
शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर कल्पा में रात का तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि धर्मशाला में तापमान 4.2 डिग्री और डलहौजी में 1.2 डिग्री रहा।
शिमला के माल रोड, द रिज, यूएस क्लब और जाखू पहाड़ियों जैसे कुछ क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी देखा जा सकती है।
शिमला के आसपास के इलाके जैसे कुफरी और नारकंडा और लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली और डलहौजी अभी भी बर्फ की मोटी चादर से ढके हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि किन्नौर, लाहौल-स्पीति, पांगी और भरमौर के बड़े हिस्से अभी भी बर्फ की वजह से अन्य इलाकों से कटे हुए हैं जिन्हें फिर से बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।