हुबली (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
धारवाड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भवन परिसर का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने इंडियन स्ट्रेटिजिक पेट्रोलियम रिजव्र्स लिमिटेड (आईएसपीआरएस) के मंगलुरू में 1.5 टन और पादुर में 2.5 टन रणनीतिक रिजर्व पेट्रोलियम केंद्रों का उद्घाटन किया।
उन्होंने चिकजाजुर-मायाकोंडा रेलखंड पर 18 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने 346 किलोमीटर लंबी हाजपेट-हुबली-वास्को द गामा रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की परियोजना की भी शुरुआत की।
मोदी ने धारवाड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 2,384 आवासों में गृह प्रवेश का भी निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ ही यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को भी संबोधित करेंगे।