लंदन : ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) 2019 में अभिनेता रामी मलेक और अभिनेत्री ओलिविया कोलमैन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।
रामी को यह पुरस्कार ब्रिटिश रॉक बैंड क्वीन के प्रमुख गायक फ्रीडी मर्करी के जीवन पर आधारित फिल्म बोहेमियन रैपसोडी में मर्करी का किरदार निभाने के लिए मिला है तो वहीं ओलिविया ने फिल्म द फेवरेट में अपने क्वीन एनी के किरदार के लिए पुरस्कार जीता है।
वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार, रामी ने मर्करी को हर तरह से अटूट, बेबाक और समझौता न करने वाला शख्स बताया।