नई दिल्ली : एस. चिक्कारंगप्पा ने विश्व गोल्फ रैंकिंग में 104 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 357वां स्थान हासिल कर लिया है। विश्व गोल्फ रैंकिंग ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
चिक्कारंगप्पा ने हाल ही में गोलकोंडा मास्टर्स-2019 का खिताब जीता था। हाल ही में जारी रैकिंग में यह देखा गया है कि हैदराबाद में खेले गए गोलकोंडा मास्टर्स में शीर्ष-5 में रहने वाले खिलाड़ियों को फायदा हुआ है।
चिक्कारंग्प्पा को रैंकिंग में पांच अंकों का फायदा हुआ है। तो वहीं अमन राज और एम. धर्मा ने 2.50 अंक अपने नाम किए हैं। अमन 930 से 745वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं धर्मा ने 1010 से 798वां स्थान हासिल किया है।
इसी टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहने वाले करणदीप कोच्चर 790वें स्थान से 908वें स्थान पर आ गए हैं।
संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहने वाले हनी बसोया, उदयन माने और प्रियांशू सिंह को 1.20 अंकों का फायदा हुआ है।
बसोया 887वें स्थान से 803वें स्थान पर आ गए हैं। माने 1095 से 962वें स्थान पर पहुंच गए हैं। प्रियांशू पहली बार रैंकिंग में जगह बना पाए हैं। उन्हें 1558वां स्थान मिला है।