देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य में नकली शराब पर लगाम कसने के लिए एक विधेयक लाने का फैसला किया। कुछ दिन पहले यहां नकली शराब पीने से 36 लोगों की मौत हो गई थी।
सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां एक उच्च स्तरीय वार्ता में लिया। उन्होंने राज्य के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत को तत्काल इसपर काम करने को कहा।
नकली शराब का कारोबार राज्य के पिछड़े क्षेत्रों, खासकर उत्तराखंड-उत्तरप्रदेश सीमा के पास होता है।
रावत ने कहा कि उनकी सरकार मौजूदा विधानसभा सत्र में इस विधेयक को लाने का हरसंभव प्रयास करेगी।
पंत ने कहा कि प्रावधानों के अंतर्गत दोषी पाए गए व्यक्ति को उम्रकैद की सजा या भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
नकली शराब की खरीद व बिक्री से संबंधित गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के लिए आबकारी विभाग के अंतर्गत एक विशेष निगरानी सेल का गठन किया जाएगा।
राज्य में विपक्षी पार्टियों ने रावत से इस्तीफे की मांग की और कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के नकली शराब मामले को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड सरकार ने इस घटना के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का भी गठन किया है।