कोलकाता : देश के चाय निर्यात में साल 2018 में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जोकि 24.91 करोड़ किलोग्राम रही, जबकि इसके एक साल पहले 25.19 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था।
टी बोर्ड इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
बोर्ड के अंतरिम आंकड़ों से यह पता चलता है कि मूल्य के संदर्भ में पिछले कैलेंडर वर्ष में चाय के निर्यात में 3 फीसदी की तेजी रही, जोकि कुल 5,132.37 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 4,987.59 करोड़ रुपये थी।
पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों को किए जाने वाले चाय के निर्यात में मात्रा के संर्दभ में तेजी आई और जर्मनी, ब्रिटेन और सीआईएस देशों को किए निर्यात में गिरावट दर्ज की गई।
पाकिस्तान को पिछले साल जनवरी से दिसंबर की अवधि में कुल 1.58 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 में कुल 1.47 किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था।
चीन को किए जानेवाला निर्यात पिछले साल 1.02 करोड़ किलोग्राम रहा, जबकि साल 2017 में कुल 85.2 लाख किलोग्राम का निर्यात किया गया था।
बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि स्वतंत्र देशों के कॉमनवेल्थ (सीआईएस) देशों में रूस, उक्रेन, कजाकिस्तान और अन्य को पिछले साल कुल 6.11 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 में इन देशों को कुल 6.4 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था।