टोक्यो : जापान के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुबह 9.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई मंगलवार के मुकाबले 207.86 अंकों यानी 1.00 फीसदी की मजबूती के साथ 21,072.07 पर रहा।
टॉपिक्स सूचकांक 0.77 अंकों यानी 12.11 फीसदी की मजबूती के साथ 1,584.71 पर रहा।
सुबह शुरुआती कारोबार में खनन, लुगदी और कागज से जुड़े शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई।