नई दिल्ली : बाकी बातें पीने बाद, गल्लां टिप्सियां और ला ला ला जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले गायक अर्जुन कानूनगो का कहना है कि उन्हें किसी भी भाषा में गीत गाना पसंद है। कानूनगो तमिल फिल्म रेमो में संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर के लिए सिरिक्कदेही नामक रोमांटिक गीत गा चुके हैं।
क्या वह अधिक दक्षिण भारतीय गीत गाना पसंद करेंगे, इस सवाल पर कानूनगो ने आईएएनएस से कहा, मैं किसी भी भाषा में गाना पसंद करूंगा। चाहे वो तमिल हो, तेलुगू या मलयालम हो। मैं किसी भी भाषा में गाने के लिए तैयार हूं। मुझे अनिरुद्ध के साथ गाना अच्छा लगेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा में गाना उनके लिए शानदार अनुभव रहा है, जिसे वह बोल नहीं सकते। उन्होंने कहा, इसके तुरंत बाद मैंने पंजाबी में गाना गाया और अब मैंने एक तेलुगू गाना गाया है, जो जल्द रिलीज होगा। कानूनगो फिलहाल एमटीवी स्टाइल सुपरस्टार्स नामक एक शो में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने एक लघु फिल्म भी लिखी है और इसमें अभिनय भी किया है। लघु फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, यह मार्च के मध्य में रिलीज हो सकती है।