मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र के मढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि इसकी आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द की जाने की उम्मीद है। इससे सप्ताह भर से चल रही अटकलों पर विराम लग जाएगा।
हालांकि, राकांपा के एक राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पवार की लोकसभा के उम्मीदवारी पर अभी फैसला नहीं किया गया है। लेकिन, राज्य के एक वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट तौर पर आईएएनएस से इसकी पुष्टि की।
शरद पवार (78) तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह केंद्र में रक्षा व कृषि मंत्री भी रहे हैं।
वर्तमान में पवार राज्यसभा सदस्य हैं। यह घटनाक्रम पवार के बीते दो सालों में बार-बार चुनावी राजनीति छोड़ने की व पार्टी में अगली पीढ़ी को मौका देने की इच्छा जाहिर करने के बाद आया है। लेकिन, बीते सप्ताह उन्होंने फिर से चुनावी क्षेत्र में वापसी के संकेत दिए।