नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर फ्रांस की दशॉ एविएशन के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान के मनगढ़ंत आंकड़े को लेकर निशाना साधा।
जेटली ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने 500 करोड़ रुपये बनाम 16,00 करोड़ रुपये का एक आंकड़ा बनाया है, जो आंकड़ा कहीं भी व किसी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।
उन्होंने कहा, इस मनगढं़त आंकड़े पर वह (राहुल गांधी) देश के समक्ष विभिन्न अवसरों पर बार-बार झूठ बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा, सामान्य तौर पर जब सर्वोच्च न्यायालय ने कीमत देखी, प्रक्रिया व ऑफसेट प्रावधानों की जांच कर ली और कुछ नहीं पाया तो विवाद खत्म हो जाना चाहिए।
जेटली ने कहा कि अब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की संवैधानिक प्रक्रिया के तहत पूरी लेनदेन प्रक्रिया गुजरने और इसे संरक्षित तरीके से देखने के बाद ..सीएजी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, हमारा राजग का सौदा 2007 के सौदे से सस्ता है। और यह ध्यान रखने वाली बात है कि यह उनके द्वारा उल्लेख की गई राशि की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का सौदा दो कारणों से वास्तव में महंगा हो सकता था।
उन्होंने कहा, एक कारण 2016 के हथियार पैकेज हैं, क्योंकि नौ साल की अवधि बीतने के कारण अधिक उन्नत हथियारों की जरूरत थी।
उन्होंने कहा, दूसरा, एस्कैलेशन क्लाज 2007 में 3.7 फीसदी प्रति वर्ष की वृद्धि थी और 2016 में यह 1.2 फीसदी है, जो कि यूरोपीय महंगाई दर है। अब यह 2016 की तुलना में व जब विमान 2019 में पहुंचने शुरू हो जाएंगे, उसके बाद व बाद के सालों में, एस्कैलेशन क्लाज में 2.3 फीसदी का अंतर हर साल जुड़ता जाएगा और सस्ता होता जाएगा।
जेटली ने यह भी कहा कि रखरखाव के प्रावधान बेहतर हैं।
–