पणजी : गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने वेलेंटाइन्स डे के मौके पर कहा कि सरकार के लिए यहां के लोग ही असल वेलेंटाइन हैं। उन्होंने यह टिप्पणी दक्षिण गोवा जिले में एक क्षेत्रीय पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान की।
सरदेसाई ने कहा, सरकार दक्षिण गोवा की परवाह करती है। हम आपसे प्यार करते हैं। मैं वेलेंटाइन्स डे पर ऐसा कह रहा हूं जब हम एक-दूसरे के साथ प्यार साझा करते हैं। वेलेंटाइन्स डे प्यार के इजहार और साझा करने के एक अवसर के रूप में दुनिया भर में मनाया जाता है।
दक्षिण गोवा जिले विशेष रूप से साष्टी उपजिला रोजगार के लिए बाहर जाने वालों का एक प्रमुख केंद्र है। यहां क्षेत्रीय पासपोर्ट केंद्र खोलने के लिए राज्य में मनोहर पर्रिकर सरकार की सराहना करते हुए सरदेसाई ने कहा कि यात्रा लोगों की समझ व्यापक करती है।
उन्होंने कहा, साष्टी के लोग यात्रा करने वाले होते हैं। हर वह शख्स जिसने दुनिया भर में यात्रा की हैं, उसकी समझ अधिक विकसित होगी।