शिमला : हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने राज्य में बनने वाले एक चिकित्सा विश्वविद्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का प्रस्ताव करते हुए गुरुवार को विधानसभा में विधेयक पेश किया।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (अमेंडमेंट) विधेयक 2019 को सदन में शुक्रवार को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किए जाने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने विधेयक को विधानसभा में पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का परिवर्तित नाम अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश होगा।