नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है और सभी राजनीतिक पार्टियों से राजनीति से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा के मुद्दे पर साथ आने की अपील की है। इस हमले में 45 जवान शहीद हुए हैं।
शाह ने ट्वीट कर कहा, यह ऐसी घड़ी है जब हम सबको एक साथ आना चाहिए और भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को मजबूत करना चाहिए। मैं राजनीतिक वर्ग से अपील करता हूं कि आइए हम राजनीति से ऊपर उठें और दिखाएं कि जब राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों की बात होती है तो हम साथ हैं। भारत से ऊपर कुछ भी नहीं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया था और स्वंतत्र भारत के इतिहास में इसे अब तक की सबसे कमजोर सरकार कहा था। इसके बाद शाह की यह टिप्पणी सामने आई है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 130 करोड़ भारतीय देश की सेवा में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा, आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता को याद रखेंगी। हम घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। पुलवामा में हुए भयावह हमले ने पूरे देश को दुखी कर दिया है। हम इस तरह की घृणा और हिंसा को बढ़ावा देने वाली बर्बर मानसिकता की कड़ी निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री ने देश को भरोसा दिलाया है कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।