मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन के दौरे पर महाराष्ट्र के यवतमाल और धुले में होंगे। एक आधिकारिक घोषणा में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री यवतमाल में रिमोट बटन दबाकर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नांदेड़ का उद्घाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस विद्यालय में 420 जनजातीय विद्यार्थियों के लिए आवासीय व्यवस्था है और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सर्वागीण विकास इसका लक्ष्य है।
इसके बाद वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में ई-गृह प्रवेश के चयनित लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपेंगे।
मोदी एक वीडियो लिंक के जरिए अजनी (नागपुर)-पुणे रेलगाड़ी को रवाना करेंगे और केंद्रीय सड़क कोष से इलाके में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रमाणपत्र व चेक वितरित करेंगे।
मोदी धुले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लोअर पंजारा मीडियम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, जिसमें कुल 10.93 करोड़ घनमीटर जल ग्रहण की क्षमता होगी और इससे जिले के 21 गांवों में 7,585 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।
इसके बाद वह सुलवाड़े जमफाल कनोली लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जिसके तहत मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से होते हुए गुजरात तक प्रवाहित होने वाली तापी नदी से मॉनसून के 124 दिनों के दौरान 9.24 टीएमसी बाढ़ का पानी का संग्रहण किया जाएगा, जिससे 100 गांवों में 33,367 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।
वह एएमआरयूटी (अटल मिशन फॉर रिजुवेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) के तहत धुले नगर जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
मोदी वीडियो लिंग के जरिए रातभर का सफर तय करने वाली रेलगाड़ी भुसावल-बांद्रा खानदेश एक्सप्रेस को रवाना करेंगे और धुले-नरदना रेलवे लाइन, जलगांव-मनमाड तीसरी लाइन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जलगांव-उढाना के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण परियोजना का उद्घाटन करेंगे।