नई दिल्ली : देश के सामानों के निर्यात में जनवरी में साल-दर-साल आधार पर 3.74 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2019 में देश का निर्यात बढ़कर 26.36 अरब डॉलर रहा, जोकि साल 2018 के इसी महीने में 25.41 अरब डॉलर था।
मंत्रालय ने अपने समीक्षा बयान में कहा, गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्न और आभूषण का निर्यात जनवरी 2019 में 19.90 अरब डॉलर का हुआ, जबकि जनवरी 2018 में यह 18.40 अरब डॉलर था, जोकि 8.17 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर है।
बयान में कहा गया, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जनवरी अवधि में कुल 271.80 अरब डॉलर का निर्यात हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में कुल 248.18 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। इस प्रकार से इसमें डॉलर के संदर्भ में 9.52 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।
आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन माह में ऑर्गेनिक और गैर-ऑर्गेनिक रसायनों, ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स, रत्न और आभूषण और इंजीनियरिंग सामानों की निर्यात में उच्च तेजी दर्ज की गई।
वहीं, दूसरी तरफ, जनवरी में आयात में 0.01 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जो कि कुल 41.09 अरब डॉलर रही, जबकि जनवरी 2018 में कुल 41.08 अरब डॉलर मूल्य के सामानों का आयात किया गया था।
बयान में कहा गया, जनवरी 2019 में 11.24 अरब डॉलर का कच्चे तेल का आयात किया गया, जो डॉलर के संदर्भ में 3.59 फीसदी की बढ़ोतरी है। जनवरी 2018 में कुल 11.66 अरब डॉलर मूल्य के कच्चे तेल का आयात किया गया था।