मेड्रिड : एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमिओने ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए क्लब के साथ अपने करार को बढ़ाया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 48 वर्षीय सिमिओने ने 2011 में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। उन्होंने गुरुवार को क्लब के साथ अपने करार को बढ़ाया और अब वह 2022 तक टीम के साथ बने रहेंगे।
सिमिओने ने कहा, मैंने हमारे खिलाड़ियों के कारण अपने करार को बढ़ाया। हम बेहतर हो सकते हैं, हम लड़ सकते हैं और यही ऐसी चीज है जो मुझे प्रतिस्पर्धा करने का हौसला देती है।
उन्होंने कहा, मैं केवल अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं और अपने खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा कर सकता हूं क्योंकि उन्होंने पिछले सात वर्षो तक इसके लिए कड़ी मेहनत की है।
सिमिओने ने चौथी बार क्लब के साथ अपने करार को बढ़ाया है। उनके मार्गदर्शन में क्लब ने छह खिताब अपने नाम करने के साथ ही दो बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में भी जगह बनाई है।