मुंबई : दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और जया प्रदा पर्दे पर फिर से साथ दिखाई देंगे। 20 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके दोनों कलाकार इस बार टीवी शो में साथ दिखाई देंगे।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों सितारे सुपर डांसर चैप्टर 3 पर विशेष अतिथि के तौर पर दिखाई देंगे। शो के प्रतियोगी 1980 और 1990 के दशक के उनके प्रसिद्ध गानों पर नाचेंगे।
जया ने एक बयान में कहा, मैं सुपर डांसर के प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर बहुत उत्साहित हूं। इन बच्चों के माध्यम से नृत्य को इतनी खूबसूरती से विकसित होते देखना अद्भुत है।
जितेंद्र भी शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, मेरा पोता लक्ष्य भी इन सुपर डांसर प्रतियोगियों की तरह ऊजार्वान और उत्साही है।