देहरादून : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के दो सीआरपीएफ जवानों को यहां शनिवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब यहां कार्गी चौक इलाके के निवासी मोहन लाल रतूड़ी और कुमाऊं के खटीमा इलाके के निवासी वीरेंद्र राणा के पार्थिव शरीर उनके परिवारों को सौंपे तो दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कई राजनेता रतूड़ी के घर पहुंचे, लेकिन परिवार के सदस्य गमगीन ही रहे। रावत, रतूड़ी का ताबूत श्मशान घाट लेकर गए। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हरिद्वार में गंगा किनारे किया गया।
इसी तरह का दृश्य खटीमा में भी देखने को मिला, जहां राणा के छोटे बेटे ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाए और चिता को अग्नि दी। केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और भाजपा प्रवक्ता पुष्कर सिंह धामी शमशान घाट पर मौजूद थे।
इसबीच, शहीदों के सम्मान में राज्यभर में कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। मुख्यमंत्री ने दोनों जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये सहायता की घोषणा की है।