रोम : इटली के गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री मत्तेयो साल्विनी ने कहा कि यूरोपीय संसदीय चुनाव से यूरोपीय संघ में बदलाव आएगा। साल्विनी ने शुक्रवार को एक टीवी साक्षात्कार में कहा, जब निर्वाचित राजनेता कठपुतली, गुलाम, भांड़, नस्ली जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो वहां संवाद नहीं होता है।
उन्होंने कहा, लेकिन 26 मई को यूरोप में बदलाव होने जा रहा है। साल्विनी का यह बयान इसी सप्ताह यूरोपीय संसद के ब्रेक्सिट समन्वयक गुय वरहोफस्टाड द्वारा सामान्य सत्र के दौरान जनहितैषी सरकार की आलोचना किए जाने के बाद आया है। सत्र में इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे भी शामिल हुए थे।