कोलकाता : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए राज्य के दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के पार्थिव शरीर जब शनिवार को शहर पहुंचे तो वहां जुटे सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए वंदे मातरम, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
तिरंगा में लिपटे हेड कॉन्सटेबल बबलू संतरा और कॉन्सटेबल सुदीप बिस्वास के पार्थिव शरीर वाले ताबूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (एनएससीबीआई) पर तय समय से चार घंटे की देरी से पहुंचे क्योंकि पटना हवाईअड्डे पर वायुसेना के विशेष विमान में कुछ खराबी आ गई थी।
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सीआरपीएफ के जवान और अन्य सुरक्षा बलों ने एनएससीबीआई हवाईअड्डे से पार्थिव शरीरों को निकाला। शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हवाईअड्डे पर लोग सुबह से ही राष्ट्रीय ध्वज, बंदनवार और पोस्टर लेकर खड़े हुए थे।
ताबूतों को रखने के लिए द्वार नंबर चार के बाहर एक अस्थायी मंच बनाया गया था, जहां सीआरपीएफ ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
बिस्वास के तीन करीबी रिश्तेदार ताबूत को देखते ही रो पड़े, जिन पर उनका नाम लिखा हुआ था। बिस्वास नादिया के तेहाट्टा के रहने वाले थे।
सुप्रियो भाजपा नेता लॉकेट चट्टर्जी, सेना, वायुसेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी और शहीदों को सलामी दी। अंत्येष्टि हेतु पार्थिव शरीरों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रक में रखने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा गया।