गांधीनगर : अहमदाबाद का एक गुजराती व्यापारी परिवार गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के परिवार को एक-एक लाख रुपये दान करेगा।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, मेरे एक दोस्त बाबूभाई पटेल और उनके परिवार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सभी सीआरपीएफ जवानों के परिवार को एक-एक लाख रुपये दान देने का फैसला किया है। परिवार की ओर से दिखाया गया यह एक अद्भुत भाव है। हमें आशा है कि ऐसे और दानकर्ता शहीद के परिवारों को अपना समर्थन देने के लिए आगे आएंगे और राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता दिखाएंगे।
बाबूभाई पटेल जय सोमनाथ इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, जो देश भर में इंफ्रास्टक्चर से संबंधित परियोजनाओं में सौदे करती है।
बाबूभाई ने कहा, गुरुवार की घटना के बाद, एक परिवार के रूप में हमें महसूस हुआ कि हम शहीद जवानों की जिंदगियां तो नहीं लौटा सकते लेकिन हम उनके परिवारों को आर्थिक सहायता जरूर दे सकते हैं। हमने शहीदों के परिवार को एक-एक लाख रुपये दान देने का फैसला किया है।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को विधायकों की एक बैठक बुलाई है। सत्र सोमवार से शुरू होगा। बैठक में शहीदों के परिवारों को विधायकों द्वारा दिए जाने वाले दान पर भी फैसला लेने की उम्मीद है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए भाजपा विधायक योगदान देंगे। मदद की राशि पर रविवार की बैठक में फैसला होगा।