हनोई : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर वार्ता से पहले शनिवार को उत्तर कोरिया के उच्च स्तरीय वार्ताकार हनोई पहुंचे। दोनों देशों के प्रमुखों की शिखर वार्ता को अब दो सप्ताह से भी कम दिन बचे हैं।
समाचार एजेसी योनहैप के अनुसार, किम के मंत्रिमंडल के असली प्रमुख माने जाने वाले किम चांग सोन पूर्वाह्न् 11 बजे चीन के ग्वांगझाउ से विमान से हनोई हवाई अड्डा पहुंचे।
ट्रंप और किम अपनी दूसरी शिखर वार्ता के लिए 27-28 फरवरी को मिलेंगे। इससे पहले जून 2018 में सिंगापुर में उनकी पहली मुलाकात हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के स्टेट अफेयर्स कमीशन के चीफ सेक्रेटरी किम चांग सोन शिखर वार्ता के दौरान प्रोटोकॉल और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के ठहरने जैसे व्यावहारिक मसलों पर बातचीत करेंगे।
वह सिंगापुर शिखर वार्ता में भी किम जोंग उन के साथ थे। वार्ता के दौरान प्योंगयांग ने कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह आण्विक हथियार से मुक्त करने की दिशा में कार्य करने पर सहमति जताई थी, लेकिन इस लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाएगा इस बात की पूरी स्पष्टता नहीं थी। हनोई शिखर वार्ता में इस दिशा में वार्ता को आगे बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।