हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव (केटीआर) ने रविवार को यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 49 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और केटीआर नाम से प्रसिद्ध राव ने कहा, मैं दिल से संवेदनाएं प्रकट करता हूं। भारत शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। वे हमेशा हमारे दिलों व प्रार्थनाओं में रहेंगे।
उन्होंने कहा, हम एक विशाल लोकतंत्र में रहते हैं, जो आज वर्दी धारी जवानों की वजह से सुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
केटीआर ने अपने और अपने दोस्तों की ओर से दक्षिणी सेक्टर सीआरपीएफ के पुलिस महानिदेशक जी.एच.पी. राजू को 25-25 लाख रुपये के दो चेक भी सौंपे।